x

पाकिस्तान में इस हिंदू शासक को 'सरकारी हीरो' करार देने की उठी मांग, कर लिया था अपनी बहन से निकाह

Deeksha Mishra

News Editor
Image Credit: reuters

इन दिनों पड़ोसी मुल्क के पंजाब और सिंध प्रांतों में भारत के नायकों को वास्तविक हीरो का दर्जा देने की मांग तेजी पकड़ रही है. हालहि में लाहौर के महाराजा रणजीत सिंह की प्रतिमा को लगाने और उन्हें शेर-ए-पंजाब की उपाधि देने के बाद अब सिंध प्रांत के राजा दाहिर को भी सरकारी तौर पर नायक घोषित करने की मांग ने जोर पकड़ लिया है. कहा जाता है कि राजा दाहिर ने अपनी ही बहन से शादी करली थी.