x

पतंजलि के शर्बत पर अमेरिका में हो सकता है मुकदमा

jyoti ojha

News Editor
Image Credit: shortpedia

अमेरिका के स्वास्थ्य नियामक यूएसएफडीए की रिपोर्ट के अनुसार पतंजलि के दो शर्बत उत्पादों पर लगे लेबल पर भारत और अमेरिका के लिए अलग-अलग दावे पाए हैं जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि अगर कंपनी ने अमेरिका में गलत तरीके से प्रचारित कर उत्पाद बेचे हैं तो यूएसएफडीए उसे उत्पादन का आयात बंद करने को लेकर चेतावनी पत्र जारी कर सकता है और अदालत से कंपनी के आपराधिक मुकदमा शुरू कर सकता है।