x

पक्षियों की भाषा में बात करते हैं यहां लोग, UNESCO ने दी जगह

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Fethiye Times

दुनिया में ऐसी एक जगह है, जहां लोग बर्ड लैंग्वेज, यानी पक्षियों की भाषा में बात करते हैं। ये जगह है टर्की का गिरेसुन प्रांत। करीब 10 हज़ार की आबादी वाले इस पहाड़ी इलाके के लोग एक दूसरे से बर्ड लैंग्वेज में बात करते हैं। UNESCO ने इस अनोखी भाषा को अपनी कल्चरल हैरीटेज की सूची में डाला है। विशेषज्ञों के मुताबिक तुर्की के अलावा स्पेन, मैक्सिको और यूनान में भी ये बोली प्रचलित है। इस बोली में 400 से ज्यादा शब्द और वाक्यांश हैं।