x

लैब में जानवरों के साथ बर्बरता की तस्वीरें आईं सामने, लाइसेंस हुआ रद्द

Shortpedia

Content Team
Image Credit: shortpedia

जर्मनी के मीनेनबुटेल में स्थित द लेबोरेटरी ऑफ फॉर्मेकोलॉजी एंड टॉक्सिकोलॉजी नाम की लैब पर अंतरराष्ट्रीय गैर सरकारी संस्था ने स्टिंग ऑपरेशन किया। जिसमें पता चला कि इस लैब में जानवरों पर प्रयोग किए जाते थे। बंदर, बिल्ली, कुत्ते आदि जानवरों पर बर्बरतापूर्वक टेस्ट होते थे। स्टिंग ऑपरेशन के बाद जर्मनी की सरकार ने लैब का लाइसेंस रद्द कर दिया। अब लैब पर पशु क्रूरता कानून के तहत केस चलेगा।