x

कोरोना से बचने के लिए ऑस्ट्रिया के एक पायलट ने आसमान में लिखा "स्टे होम"

Deeksha Mishra

News Editor
Image Credit: Shortpedia

कोरोना के कहर से बचने के लिए लोगों को घरों में रहने की सलाह दी जा रही है। इस बीच ऑस्ट्रिया के एक पायलट ने आसमान में डिजिटल स्काई राइटिंग की और 'स्टे होम' संदेश लिखा। दरअसल स्टे होम लिखने के लिए पायलट ने फ्लाइट रडार का इस्तेमाल किया। सोमवार को पायलट ने वियना से 50 मील दूर वीनर नेस्टाडट के एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। उन्हें यह मैसेज लिखने में 24 मिनट का वक्त लगा।