x

दयनीय स्थिति, 10,000 ऊंटो को मारने जा रहा ऑस्ट्रेलिया

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

ऑस्ट्रेलिया अब 10,000 ऊंटों को मारेगा। वजह है, दक्षिणी ऑस्ट्रेलिया में पानी की कमी और ऊंटो से सालाना उत्सर्जित होने वाली 1 टन मीथेन गैस, जो इतनी-ही मात्रा की कार्बन डाईऑक्साइड के बराबर है। आज से पेशेवर शूटर हेलिकॉप्टर के जरिए ऊंटों को मारना शुरू करेंगे। गौरतलब है कि मध्य ऑस्ट्रेलिया में 12 लाख से अधिक ऊंट है। जंगली ऊंट की आबादी हर 9 साल में दोगुनी हो जाती है।