पत्नी के धमकी भरे पत्र से पुलिस विभाग ने दी सिपाही को छुट्टी
Deeksha Mishra
News Editor
Image Credit: social media
करवाचौथ को लेकर एटा की कोतवाली नगर में तैनात एक सिपाही का लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल सिपाही ने थानाध्यक्ष को पत्र लिखकर कहा कि उसकी शादी जून में हुई है उसकी पत्नी ने करवा चौथ व्रत रखा है और अगर वो व्रत तुड़वाने घर नहीं गया तो वह व्रत तोड़ेगी नहीं और ना ही पानी पिएगी. हालांकि कोतवाली नगर में तैनात एवन सिंह को छुट्टी दे दी गई और वह अपने घर मथुरा चला गया है.