x

राष्ट्रपति के साथ साए की तरह रहते हैं अंगरक्षक, ये है इनका इतिहास

Deeksha Mishra

News Editor
Image Credit: Shortpedia

आपने 26 जनवरी को देखा होगा कि राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए घोड़ों पर सवार होकर उनके अंगरक्षक जरूर उनके साथ चलते हैं। दरअसल यह परंपरा 250 साल पुरानी है और इसकी शुरुआत 1773 में वारेन हैंस्टिग्स ने की थी। जब भारत का वायसराय जनरल बनाया गया तब उन्होंने अपनी सुरक्षा के लिए युद्ध कौशल में माहिर लंबे कद के गठीले बदन वाले 50 जवानों की एक टुकड़ी का गठन किया था।