x

ISIS ने श्रीलंका अटैक की जिम्मेदारी, मरनेवालों की संख्या 321 हुईं, हमलावर का वीडियो आया सामने

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

श्रीलंका के रक्षा राज्य मंत्री रुवान विजेवर्देने ने संसद में कहा- न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च की 2 मस्जिदों में गोलीबारी में 50 लोग मारे गए थे, जिसकी जिम्मेदारी एक कट्टरवादी दक्षिणपंथी संगठन ने ली थी। चर्च और होटलों में सिलसिलेवार बम धमाके क्राइस्टचर्च हमले के जवाब में किए गए थे। श्रीलंका बम धमाकों में अब तक 40 लोग गिरफ्तार और मरनेवालों की संख्या बढ़कर 321 हो गई, 10 भारतीय शामिल हैं। वहीं ISIS ने इस बम ब्लास्ट की जिम्मेदारी ली है।