x

अजित डोभाल से अमेरिकी NSA जॉन बॉल्टन ने कहा- भारत को अपनी हिफाजत का हक

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

पुलवामा हमले को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ वैश्विक समर्थन के लिए भारत ने मोर्चा खोल दिया है। इसी के मद्देनजर अजित डोभाल ने अपने अमेरिकी समकक्ष जॉन बॉल्टन से बात की है। बातचीत में बॉल्टन के शब्द थे- मैंने अजित डोभाल से कहा है कि हम भारत की आत्मरक्षा के अधिकार का समर्थन करते हैं। मैंने उनसे 2 बार बात की है। आज सुबह भी आतंकी हमले में अमेरिका ने शोक जताया था। अगर भारत वैश्विक समर्थन हासिल करता है तो पाकिस्तान की नौबत बढ़ सकती है।