x

5 चूहे मारने के लिए रेलवे ने खर्चे 14,000 रुपये प्रतिदिन

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

पश्चिमी रेलवे ने एक आरटीआई में बताया कि विभाग ने पेस्ट कंट्रोल के छिड़काव के लिए 3 साल में 1,52,41,689 रुपये खर्चे। इस खर्च में 5,457 चूहे मारे गए। रेलवे ने पेस्ट कंट्रोल छिड़काव पर औसतन 14,000 रुपये प्रतिदिन खर्चे। इस खर्च के बाद प्रतिदिन 5 चूहे मारे गए। बता दें पश्चिमी रेलवे, उत्तर भारत को जोड़ने वाली रेलों का संचालन करने वाला भारतीय रेलवे का सबसे छोटा जोन है।