x

RBI का खुलासा देश में दो साल में कम हुए 597 ATM

jyoti ojha

News Editor
Image Credit: shortpedia

आरबीआई की रिपोर्ट के अनुसार बीते दो साल में देश में तकरीबन 597 एटीएम कम हो गए है और देश में जितना कैश सर्कुलेट किया जाता है उसके हिसाब से एटीएम का इस्तेमाल बहुत कम हो गया है| रिपोर्ट के मुताबिक़ 2017 में एटीएम मशीनों की जो संख्या 2,22,300 थी वह 31 मार्च 2019 तक घटकर 2,21,703 ही रह गई है| एटीएम को लेकर किए जाने वाले जरूरी बदलावों के कारण ऐसा हो रहा है|