x

हालिया अध्ययन: तीन में से दो माताओं को होती है मानसिक स्वास्थ्य समस्या

Shortpedia

Content Team
Image Credit: shortpedia

एक नए अध्ययन में शोधकर्ताओं ने पाया कि तीन में से दो माताओं को एक मानसिक स्वास्थ्य समस्या हमेशा घेरे रहती है। इस हिसाब से लगभग 40 फीसद माताओं को डिप्रेशन, चिंता और हाइपरएक्टिविटी जैसा कोई एक मानसिक विकार जरूर होता है। अध्ययन में ये भी सामने आया कि अन्य के मुकाबले किशोरावस्था यानी 21 साल से पहले ही मां बनने वाले महिलाएं मानसिक स्वास्थ्य की चुनौतियां सबसे ज्यादा झेलती हैं।