x

रिपोर्ट : 30% महिलाओं के परिवारों को प्रसव खर्च के लिए बेचनी पड़ी संपत्ति

jyoti ojha

News Editor
Image Credit: shortpedia

हालिया एक सर्वे में देश के 6 राज्यों के ग्रामीण इलाकों में रहने वाली गर्भवती महिलाओं और हालिया मां बनीं महिलाओं की निराशाजनक स्थिति सामने आई है| ग्रामीण क्षेत्रों और आंगनबाड़ी में जून 2016 में कराए गए इस सर्वे के अनुसार 30 फीसदी परिवारों को प्रसव का खर्च उठाने के लिए अपनी संपत्ति बेचनी पड़ी, वहीं 63 फीसदी महिलाएं डिलिवरी के दिन तक खेतों या घरों में काम करती रहीं।