x

लंबी बीमारी के चलते TERI के संस्थापक आरके पचौरी का हुआ निधन

Shortpedia

Content Team
Image Credit: shortpedia

TERI के संस्थापक 79 वर्षीय डॉ. आरके पचौरी का लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया। हृदय संबंधी बीमारी से जूझने के कारण वे दिल्ली के एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टीट्यूट में भर्ती थे। पचौरी 15 साल IPCC के चेयरमैन रहे। उन्हीं के कार्यकाल में IPCC को नोबेल शांति पुरस्कार मिला। इस दौरान TERI ने कहा पूरा TERI परिवार दुख की इस घड़ी में डॉ. पचौरी के परिवार के साथ खड़ा है।