x

रोटोमैक कम्पनी के मालिक ने किया 800 करोड़ का फ्रॉड

Shortpedia

Content Team

रोटोमैक पेन कम्पनी के मालिक विक्रम कोठारी पर बैंक के 800 करोड़ रूपए न चुकाने का आरोप है। बैंक ऑफ़ बड़ौदा की शिकायत पर CBI ने कानपुर में कोठारी के तीन ठिकानो पर छापेमारी की है और आज सुबह 4 बजे विक्रम कोठरी को कानपुर में स्थित उनके घर से हिरासत में ले लिया है। विक्रम कोठरी ने बैंको अधिकारियो के साथ मिलकर अपनी सम्पति का जयादा मूल्य बताकर 5 बैंको से 3000 करोड़ का लोन लिया था जिसे अब वह चुकाने में असमर्थ है।