x

फर्जी डॉक्यूमेंट के जरिए IDBI को लगाई 772 करोड़ रुपए की चपत

Shortpedia

Content Team
Image Credit: financialexpress.com

PNB,SBI के बाद अब IDBI को भी 772 करोड़ की चपत लगी है. ये फ्रॉड आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की पांच ब्रांच में हुआ है. IDBI ने मुंबई स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि यह फ्रॉड फर्जी लोन लेकर किया गया है. इनमें से अधिकतर लोन साल 2009 से 2013 के बीच में फिश फार्मिंग के लिए दिए गए थे. जांच करने पर पता चला कि इन सभी लॉन्च में दिए गए कागजात फर्जी हैं.