x

रूस ने पेश किया नया सुखोई चेकमेट, अगले 15 सालों में 300 जेट बनाने की योजना

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: AP

अमेरिकी एफ-35 विमानों को टक्कर देने में सक्षम रूस का पांचवीं पीढ़ी का लड़ाकू विमान 'चेकमेट' एक एयर-शो में पेश हुआ। 2023 तक उड़ान भरने वाले इस नए सुखोई जेट का मुआयना रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने किया। हाइपरसोनिक गति से चलने वाले इस विमान को दुश्मन के रडार से ढूंढना तक मुश्किल होगा। बता दें अगले 15 सालों में रूस की योजना ऐसे 300 लड़ाकू विमान बनाने की है।