x

रूस की वैक्सीन की मांग तेज, भारत समेत 20 देशों ने की मांग

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

हाल ही में खबर आई थी कि रूस में पहली कोरोना वैक्सीन सफलतापूर्वक बना ली है। जिसका पहला टीका राष्ट्रपति पुतिन की बेटी को लगा है। इस खबर के बाद अब भारत समेत 20 देशों में रूस से वैक्सीन मांगी है। वैक्सीन का नाम ‘स्पूतनिक वी’ है। आरडीआईएफ प्रमुख किरिल दमित्रीवे बोले- 20 देशों ने वैक्सीन की करोड़ों डोज मांगी। वैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल यूएई और सऊदी अरब समेत अन्य देशों में होगा।