x

संजीव सहोता की किताब चाइना रूम ने पेश की बुकर पुरस्कार की दावेदारी

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

भारतीय मूल के ब्रिटिश उपन्यासकार संजीव सहोता की किताब चाइना रूम ने बुकर पुरस्कार के लिए दावेदारी पेश की। वो 50,000 पाउंड के पुरस्कार की सूची में शामिल हुए। कुल 13 लेखकों ने बुकर पुरस्कार के लिए दावेदारी पेश की। 1 अक्तूबर 2020 के बाद ब्रिटेन व आयरलैंड में प्रकाशित 158 उपन्यासों का मूल्यांकन करने के बाद जजों ने 13 उपन्यासों की सूची को पुरस्कारों के दावेदारों में शामिल किया।