x

पहली कोरोना वैक्सीन पर वैज्ञानिक मत: रूसी वैक्सीन असुरक्षित, इस शॉर्टकट से लोगों की सेहत को खतरा

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

रूस ने कोरोना वैक्सीन बनाई, उसे लेकर वैज्ञानिकों ने खतरा बताया। विभिन्न वैज्ञानिक बोले- वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल में सालों लगते हैं, लेकिन रूस ने दो महीने से कम में वैक्सीन बनाई। वैक्सीन का सुरक्षित होना अहम है न कि सबसे पहले बनाना। ट्रायल के पारदर्शी आंकड़े वैक्सीन की सुरक्षा और असर की जानकारी देंगे। रूस द्वारा शॉर्टकट मारकर वैक्सीन लाने से वैक्सीन कारगर नहीं होगी और न ही सुरक्षित।