x

वैज्ञानिकों का बड़ा खुलासा, बताया सौरमंडल से बाहर है पृथ्वी जैसे दो और ग्रह

Shortpedia

Content Team
Image Credit: Shortpedia

कहा जाता है कि सौरमंडल में पृथ्वी ही एक ऐसा गृह है जहां जीवन संभव है, लेकिन हाल ही में सौरमंडल के बाहर दक्षिणी स्पेन के अलमेरिया स्थित कैलार ऑल्टो ऑब्जरवेटरी ने सौरमंडल के बाहर दो नए ग्रह की खोज करी है जहां कहा जा रहा है कि जीवन संभव है। शोधकर्ताओं के अनुसार सौरमंडल के बाहर उन्हें 'टीगार्डन स्टार' मिला है जो एक ठंडा लाल बौना तारा है।