x

वैज्ञानिकों नें बनाया कार्बन डाइऑक्साइड को पचाने वाला बैक्टीरिया

Gaurav Kumar

News Editor
Image Credit: Shortpedia

इजरायल के वैज्ञानिकों नें लैब में एक ऐसे बैक्टीरिया का निर्माण किया है जो कार्बन डाई ऑक्साइड को खाने में सक्षम है। शोधकर्ताओं ने लैब में तैयार ई कोली के मेटाबोलिज्म में बदलाव कर ऑटोट्रोफ्स तैयार किया जो कार्बन डाइऑक्साइड को पचा सकता है। यदि आने वाले समय में इसमे विकास हुआ तो इसके उपयोग से पर्यावरण के लिए हानिकारक गैसों के स्तर को काफी कम किया जा सकता है।