x

अर्जेंटीना में खुदाई के दौरान मिला टाइटैनोसॉर का जीवाश्म

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Dainik Jagran

अर्जेंटीना में खुदाई के दौरान टाइटैनोसॉर का जीवाश्म मिला। जीवाश्म 140 मिलियन साल पुराना है। इस जीवाश्म का नाम निनजाटाइटन जापाताइ बताया गया है। जीवाश्म का फिलहाल आधा हिस्सा ही मिला है। लेकिन कयास ये हैं कि ये डायनासॉर पृथ्वी पर अब तक का सबसे बड़ा जीव है। जीवाश्म में 24 रीढ़ की हड्डियां मिली हैं। मत है कि पृथ्वी पर ये डायनासॉर 9.8 करोड़ साल पहले विचरण करता होगा।