x

दिल्ली में जल्द ही शेयरिंग कैब सर्विस होगी बंद!

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Hindustan Times

पूल राइड्स व कैब शेयरिंग की सुविधा अब शायद दिल्ली की कैब में ना मिले। ऐसा इसलिए क्योंकि ऐसे ऐप बेस्ड ऐग्रीगेटर प्लैटफॉर्म्स को दिल्ली यातायात विभाग के साथ अपना रियल टाइम GPS शेयर करना होगा। इस बात की चर्चा 5 सदस्यों वाली कमेटी की बैठक में हुई। अब एक ही कैब कई लोगों को एक ही बार में अलग-अलग जगह से पिक-ड्रॉप नहीं कर सकती। साथ ही इन टैक्सियों से पार्किंग प्रूफ भी मांगा जा सकता है। साथ ही इन टैक्सियों में केवल CNG या LPG ही इस्तेमाल होगा।