x

यूएस एयरफोर्स ने पहली बार इस सैनिक को दी ऑन ड्यूटी दाढ़ी, पगड़ी और केश रखने की इजाजत

Deeksha Mishra

News Editor
Image Credit: aclu.org

पहली बार अमेरिकी वायुसेना ने ड्यूटी के दौरान धार्मिक पहनावे और मान्यताओं का पालन करने की इजाजत दी है. जी हां, देश के हवाई बल में धर्म के आधार पर एक सिख वायुसैनिक को दाढ़ी, पगड़ी और लंबे केश रखने की छूटी दी है. यह छूट साल 2017 में वायुसेना में शामिल हुए हरप्रीतिंदर सिंह बाजवा को मिली है क्योंकि बाजवा सैन्य शाखा को लेकर बनाए गए नियम की वजह से अपने धार्मिक सिद्धांत का पालन नहीं कर पा रहे थे.