दुर्गा मां की प्रतिमा को पहनाया चांदी का मास्क, हाथों में फूल की जगह दिखे सैनेटाइजर
Shortpedia
Content Team
Image Credit: zee news
देश में कोरोना के कहर के बीच इस बीच कोलकाता में एक दुर्गा पूजा पंडाल बड़े ही अनोखे ढंग से Covid-19 को लेकर जागरूकता फैला रहा है. सोमवार (17 अगस्त, 2020) को खूंटी पूजा के दौरान पंडाल ने लकड़ी से बनी दुर्गा मां की एक प्रतिमा का अनावरण किया. दिलचस्प बात यह है कि माता को चांदी का मास्क पहनाया गया था. यह मास्क 4 ग्राम चांदी से बना है. इसके अलावा माता के 10 हाथों में हथियारों और फूलों की बजाय सैनेटाइजर थे.