x

ड्यूरियन हस्क से वैज्ञानिकों ने बनाया एंटीबैक्टीरियल जेल बैंडेज, जल्द भरता है भाव

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Social Media

दिखने में कटहल जैसा, सूंघने पर दुर्गंधयुक्त और खाने पर स्वादिष्ट दक्षिणपूर्वी एशिया में पाए जाने 'फलों का राजा' ड्यूरियन हस्क से वैज्ञानिकों ने ऐसा एंटीबैक्टीरियल जेल बैंडेज बनाया है। जिसको लगाते ही कटे-फटे जख्म, चोट और बैक्टीरियल इंफेक्शन जल्दी ठीक हो सकते हैं। ड्यूरियन हस्क के बाहरी कटीले छिलके को कचरा समझ कर फेंक दिया जाता है। जेल बनाने के लिए इस फल के छिलके का इस्तेमाल किया गया।