x

अब अंतरिक्ष में घूम सकेंगे आम लोग, स्पेस स्टेशन पहुंचा SpaceX का पहला रॉकेट

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: The Weather Network

SpaceX ने अंतरिक्ष में सैर कराने वाला रॉकेट अंतरिक्ष में भेजा है। ये क्रू कैप्सूल अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंच गया है। इस रॉकेट के माध्यम से ही अंतरिक्ष की सैर करने का सपना साकार होगा। हालांकि इस ड्रैगन कैप्सूल को जब उसकी पहली परीक्षण उड़ान पर भेजा गया, तब उस पर कोई सवार नहीं था। अभी उसमें एक डमी को भेजा गया है। वहीं इसके सफल होने पर धरती से इंसानों को अंतरिक्ष में सैर के लिए भेजा जाएगा।