x

"स्टैच्यू ऑफ यूनिटी": 3000 करोड़ लागत, 1000 मजदूरों की मेहनत

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: India Today

"स्टैच्यू ऑफ यूनिटी" के नाम से मशहूर दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा बनकर खड़ी हो गई। अब पीएम मोदी 31 अक्टूबर को इसका उद्घाटन करेंगे। बता दें स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को बनाने में करीब 3000 रूपये की लागत आई है, जबकि करीब 1000 मजदूरों ने इसे बनाकर खड़ा किया है। जिसमें 800 स्थानीय और 200 चीन से आए कारीगरों ने काम किया था। मूर्ति बनाने में करीब 44 महीनों का वक्त लगा। तय समय में इसे बनाने के लिए 4076 मजदूरों ने 2 शिफ्टों में काम किया।