x

24 जून को दिखेगा स्ट्राबेरी मून, खास है ये खगोलीय घटना

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Nai Dunia

24 जून को पूर्णिमा के दिन आसमान में स्ट्राबेरी मून दिखेगा। इस दिन चांद बड़ा और स्ट्राबेरी की तरह गुलाबी दिखता है। किसी-किसी जगह पर इसे हॉट मून या हनी मून भी कहा जाता है। स्ट्राबेरी मून का नाम दरअसल प्राचीन अमेरिकी जनजातियों से नाम मिला है, जिन्होंने स्ट्राबेरी के लिए कटाई के मौसम की शुरुआत के साथ पूर्णिमा को चिन्हित किया था। यूरोप में स्ट्राबेरी मून को रोज मून कहते हैं।