x

स्वदेशी क्रूज मिसाइल 'निर्भय' का हुआ सफल परीक्षण

Shortpedia

Content Team
Image Credit: shortpedia

भारत ने आज ओडिशा के तट से 1,000 किलोमीटर की स्ट्राइक रेंज सब-सोनिक क्रूज मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। निर्भय दो चऱण वाली, 6 मीटर लंबी और 0.52 मीटर चौड़ी मिसाइल है। इसका प्रक्षेपण वजन अधिकतम 1500 किलोग्राम है. इसे DRDO द्वारा डिजाइन किया गया है। इस मिसाइल का यह 6वा परीक्षण था। 1 मार्च 2013 को पहला परीक्षण किया गया था।