x

यूपी के बाराबंकी में खुदाई के दौरान मिले सल्तनत कालीन सिक्के

Gaurav Kumar

News Editor
Image Credit: Shortpedia

यूपी के बाराबंकी के रहने वाले मनोज यादव अपने घर के सामने तालाब की खुदाई करवा रहे थे। खुदाई के दौरान एक प्राचीन काल की सुराही म‍िली थी ज‍िसके अंदर 125 सल्तनत कालीन सिक्के थे, सूचना मिलते ही पुलिस ने सिक्को को अपने अधिकार में ले लिया। यह सिक्के तांबे के हैं। इन पर उर्दू में कुछ लिखा है। विशेषज्ञों के अनुसार ये सिक्के अलाउद्दीन खिलजी काल के है।