x

26 मई की शाम पूर्ण चंद्रग्रहण के ठीक बाद नज़र आएगा सुपर ब्लड मून

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: India Today

26 मई की शाम पूर्ण चंद्रग्रहण के ठीक बाद सुपर ब्लड मून भी नज़र आएगा। चंद्रमा पर आंशिक ग्रहण दोपहर में करीब सवा तीन बजे शुरू होगा और शाम को छह बजकर 22 मिनट पर समाप्त होगा। 26 मई की रात को, सूर्य, धरती और चंद्रमा इस तरह से एक सीध में होंगे कि धरती से पूर्ण चंद्रमा के रूप में दिखेगा और कुछ समय के लिए ग्रहण भी लगेगा।