x

बिक रही है दुनिया की सबसे बड़ी निजी सुपरयाट, 2,330 करोड़ है कीमत

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

दिवंगत माइक्रोसॉफ्ट को-फाउंडर पॉल एलन की लग्जरी याट ऑक्टोपस बिकने वाली है। दुनिया की सबसे बड़ी निजी सुपरयाट की अनुमानित कीमत 2,330 करोड़ रुपये है। याट की लंबाई 414 फीट है। 2003 में बनी ऑक्टोपस में 26 लोग, 63 क्रू की जगह है। ऑक्टोपस में पूल, हॉट टब, स्पा, बार और जिम भी है। ऑक्टोपस पर कई मशहूर हस्तियों ने परफॉर्म किया है। याट की अधिकतम रफ्तार 35 kmph. है।