x

स्थायी कमीशन से वंचित 60 महिला अफसरों के सम्बन्ध में सुप्रीम कोर्ट का सरकार को आदेश

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

करीब 60 महिला सैन्य अफसरों की याचिका पर सुनवाई करते हुए SC ने सरकार से 18 जनवरी तक चिकित्सकीय व मेरिट के आधार पर स्थायी कमीशन से वंचित इन अफसरों को सेवा-मुक्त न करने को कहा। कोर्ट 18 जनवरी को अगली सुनवाई करेगा। दरअसल, 615 महिला अफसरों ने स्थायी कमीशन के लिए आवेदन किया। इनमें से मेरिट के आधार पर 422 का चयन हुआ लेकिन चिकित्सकीय आधार पर केवल 277 को ही फिट माना गया।