लैंडिंग के दौरान डगमगाया विमान, फिसलकर रनवे से हुआ पार
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Shortpedia
लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर डेनिस तूफान की तेज़ हवाओं के कारण एक विमान को तिरछा लैंड कराया गया। दरअसल रनवे पर लैंडिंग करने के दौरान विमान हवा में ही लहराने लगा था। जिसके बाद डगमगाते हुए किसी तरह विमान रनवे पर उतरा, लेकिन फिसलते हुए रनवे से पार निकल गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ। लैंडिग के दौरान हवा की रफ्तार करीब 50 मील प्रतिघंटा थी।