x

तिब्बत: 1,60,000 वर्ष पुराने आदिम मानव के जबड़े ने उगले चौंकाने वाले रहस्य

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Social Media

1980 में तिब्बत में बैशिया कार्स्ट केव में एक बौद्ध भिक्षुक को कम ऑक्सिजन में भी जीने की अनुकूलता वाले 1,60,000 वर्ष पुराने आदिम मानव का जबड़ा मिला। जबड़े से आदिम मानवों के जीवन-शैली की जानकारियां सामने आईं। जबड़ा दक्षिणी साइबेरिया में मिले अपनी तरह के पहले डेनिसोवन मानव प्रजाति से जुड़ा है। भिक्षुक ने अपने छठे गुंग-थांग लिविंग बुद्धा को सौंपा और उन्होंने इसे लांन्झू यूनिवर्सिटी को दे दिया।