x

ब्राजील में स्थिति भयावह, बेड कम पड़े तो कुर्सी पर बैठकर इलाज कराने को मजबूर कोरोना संक्रमित

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Dainik Bhaskar

ब्राजील में अब तक 1.24 करोड़ कोरोना संक्रमित मिले और 3.10 लाख से अधिक मरे। राजधानी ब्राजीलिया समेत 16 राज्यों में आईसीयू बेड कम पड़े। 90% तक बेड फुल हैं। रियाे ग्रांड डो सुल राज्य में आईसीयू केयर यूनिट में वेटिंग दो हफ्तों में दोगुनी हुई। रेस्टिंगा हॉस्पिटल में इमरजेंसी रूम कोविड वार्ड बन चुका है। कई मरीज बेड की कमी के चलते कुर्सी पर बैठकर इलाज करा रहे हैं।