x

इन जगहों पर मिलता है दुनिया का सबसे महंगा पेट्रोल

Gaurav Kumar

News Editor
Image Credit: Shortpedia

ग्लोबल-मार्केट में कच्चे तेल की कीमत में भारी गिरावट आ चुकी है। लेकिन आज भी कई ऐसे देश है जहाँ पेट्रोल की कीमत भारत से दोगुनी है। इस लिस्ट मे पहला नाम आता है हॉंगकॉंग का जहाँ एक लीटर पेट्रोल की कीमत 165.02 रुपए है। इसके बाद नम्बर आता है मोनाको, सेंट्रल अफ्रीकन-रिपब्लिक, नीदरलैंड और आइसलैंड का जहाँ पेट्रोल की कीमत क्रमशः 145, 141, 138 और 133 रुपये प्रति लीटर है।