खुद को कहते हैं कृष्ण के 'वंशज', ऐसा गांव जहां दूध बिकता नहीं, बंटता है
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Shortpedia
महाराष्ट्र में हिंगोली जिले के एक गांव के लोग खुद को भगवान कृष्ण का वंशज बताते हैं. गांव निवासी राजाभाऊ मंडाडे (60) ने कहा, ‘‘येलेगांव गावली का मतलब ही है दूधियों का गांव. हम खुद को भगवान कृष्ण का वंशज मानते हैं और इसलिए हम दूध नहीं बेचते.’’ गांव में कम से कम 90% घरों में गाय, भैंस और बकरी समेत अन्य मवेशी हैं और यहां दूध नहीं बेचने की परंपरा पीढ़ियों से चल रही है.