x

17 साल के इस बच्चे ने खोज निकाला नया सौरमंडल

Gaurav Kumar

News Editor
Image Credit: Shortpedia

वोल्फ ककियर नाम का एक 17 वर्षीय बालक अपना हाईस्कूल पूरा करने के बाद इंटर्नशिप के लिए नासा के गोडार्ड स्पेस सेंटर में पहुँचा। जहाँ उसने तीसरे दिन ही एक नई दुनिया की खोज कर डाली। वोल्फ ने बताया कि उसने स्पेस सेंटर में नासा ट्रांसजिटिंग एक्सोप्लैनेट सर्वे सैटेलाइट की मदद से अपने सबजेक्ट पर काम करना शुरू किया, इसी दौरान उसे 'TOI 1388' नामक एक नक्षत्र से कुछ सिग्नल मिले।