x

6 घंटे कार्डियक अरेस्ट में रहने के बाद भी इस महिला की बची जान, डॉक्टरों ने इसे सबसे लंबा कार्डियक अरेस्ट बताया

Gaurav Kumar

News Editor
Image Credit: Shortpedia

मामला स्पेन का है, जहां ऑड्रे मैश नाम की महिला हाइकर अपने पति रोहन शोएमन के साथ पहाड़ी इलाके में पर्वतारोहण के लिए गई थी। लेकिन दुर्भाग्यवश वे बर्फीले तूफान में फंस गयें। जहाँ मैश को हाइपोथर्मिया के बाद कार्डिक अरेस्ट भी आया। किसी तरह उनके पति ने रेस्क्यू टीम की मदद से मैश को हॉस्पिटल तक पहुँचाया। जहाँ 6 घण्टे तक कार्डियक अरेस्ट में रहने के बाद उन्हें होश आया।