x

ISS पर दो सौ दिन बिताने के बाद धरती पर लौटे तीन अंतरिक्ष यात्री

Shortpedia

Content Team
Image Credit: shortpedia

ISS पर 200 से ज्यादा दिन बिताने के बाद तीन अंतरिक्ष यात्री सकुशल धरती पर लौट आए हैं। रूस का सोयूज यान तीनों अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर कजाकिस्तान के देझेजकजान इलाके में उतरा। इनमे नासा के एंड्रयू मॉर्गन व जेसिका मीर और रूसी अंतरिक्ष एजेंसी रॉसकॉसमॉस के ओलेग स्क्रीपोचका हैं। मॉर्गन ने अपने पहले ही मिशन में 272 दिन अंतरिक्ष में गुजारते हुए सात बार ISS से बाहर निकलकर अंतरिक्ष में चहलकदमी की।