x

75 साल तक यूपी पुलिस का साथ देने वाली '303 रायफल' की हुई विदाई

Gaurav Kumar

News Editor
Image Credit: Shortpedia

1945 से लगातार यूपी पुलिस के साथ रही '303 रायफल' 26 जनवरी को अंतिम फायर के बाद सेवा से बाहर हुई। इसकी जगह यूपी पुलिस को पहले ही 63,000 इन्सास और 23,000 एसएलआर मिल चुके हैं। रायफल का प्रयोग पहली बार प्रथम विश्व युद्ध के दौरान हुआ था। रायफल 1995 में चलन से बाहर हो गई थी। उसके बाद भी करीब 20 साल तक यूपी पुलिस ने इसका इस्तेमाल किया।