x

भारतीय हैकर को टिंडर और फेसबुक ने दिया 6250 डॉलर का ईनाम

Shortpedia

Content Team

डेटिंग ऐप टिंडर को लेकर एक बड़ी सिक्युरिटी कमी सामने आई है. टिंडर एप में लॉग इन करने के लिए जो यूजर्स मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करते है उन्हें एक बग से खतरा बताया गया है. ये कमी एक भारतीय हैकर और सिक्युरिटी रिसर्चर आनंद प्रकाशन ने उजागर की है. आनंद ने फेसबुक ऐप के जरिये लॉग इन किये जाने को लेकर खामी बताई. जिसके लिए आनंद को फेसबुक ने 5000 डॉलर और टिंडर ने 1250 डॉलर का इनाम दिया है. इसके बाद टिंडर और फेसबुक दोनों ने इस कमी को दूर कर लिया है.