x

भगत सिंह की 111वीं जयंती, हंसते-हसंते हो गए थे देश के लिए कुर्बान

Shortpedia

Content Team
Image Credit: DNA India

क्रांतिकारी विचारों वाले और भारत देश के लिए 23 मार्च 1931 को हंसते-हंसते फांसी के फंदे पर लटक जाने वाले भगत सिंह की आज 111वीं जयंती है. इस मौके पर पूरा देश उन्हें याद कर रहा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज ट्वीट करके भगत सिंह को याद किया और लिखा, भगत सिंह को नमन करता हूं और वो करोड़ो भारतीयों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत्र रहे हैं. आप को बता दें, भगत सिंह 28 सिंतबर 1907 में पंजाब प्रान्ता के लायलपुर के बंगा गांव में पैदा हुए थे.