x

आज ही रिकॉर्ड 91 घंटे में हावर्ड ने लगाया दुनिया का चक्कर, आज ही अफ्रीकी मूल के अमेरिकी के सम्मान में बना पहला स्मारक

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

1938 में आज ही Howard Hughes ने 3 दिन 19 घंटे 17 मिनट की उड़ान भरकर दुनिया का चक्कर लगाने का रिकॉर्ड बनाया। 1933 में विली पोस्ट ने 4 दिन में दुनिया का चक्कर लगाया था। 1943 में आज ही मिसौरी के डायमंड में अमेरिकी-अफ्रीकी के सम्मान में जॉर्ज कार्वर राष्ट्रीय स्मारक अमेरिका का पहला स्मारक बना। तत्कालीन राष्ट्रपति फ्रैंकलिन डी रूजवेल्ट ने इसकी स्थापना के बाद 30 हजार डॉलर की वित्तीय मदद की थी।