x

देश के टॉप 10 प्रदूषित शहरों में दिल्ली नहीं बल्कि यूपी-हरियाणा के 10 शहर शामिल

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

CPCB के मुताबिक देश के 10 सर्वाधिक प्रदूषित शहरों में दिल्ली नहीं, बल्कि यूपी के 8 और हरियाणा के 2 शहर शामिल हैं। 3 नवंबर शाम 4 बजे से लेकर 4 नवंबर शाम 4 बजे तक प्रदूषण का आंकड़ा बागपत और गाजियाबाद में 440, हापुड़ में 436, लखनऊ में 435, मुरादाबाद में 434, नोएडा में 430, ग्रेटर नोएडा में 428, कानपुर में 427, दूसरी ओर हरियाणा के जींद में 448 और सिरसा में 426 रहा।