टॉप ग्लव के 2400 कर्मचारी हुए कोरोना संक्रमित, 28 प्लांट बंद करेगी कंपनी
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Shortpedia
मलेशिया की टॉप ग्लव ने अपनी आधी से ज्यादा फैक्ट्रियां बंद करने का फैसला लिया है। दरअसल कंपनी के 2400 से ज्यादा एम्पलाई कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसी कारण हालात पर काबू पाने के लिए कंपनी अपने 28 प्लांट बंद करेगी। इसकी जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया, 'टॉप ग्लव के कुल 5800 कर्मचारियों की जांच की गई थी। इनमें से 2453 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है'।